लेह लद्दाख में होने जा रहे विश्व आंजणा खेल महाकुंभ 2025 की तैयारियां प्रारंभ, टिम पहुंची निरीक्षण करने

Neemuch headlines October 30, 2024, 9:14 am Technology

नीमच। अखिल भारतीय आंजणा (चौधरी, पटेल) समाज युवा महासभा के तत्वावधान में विश्व आंजणा खेल महाकुंभ 2025 एवं बिजनेस समिट (व्यापारी सम्मेलन) का भव्य आयोजन 2025 में भारत के सबसे ऊंची जगह लेह लद्दाख -

जम्मू कश्मीर में होने जा रहा हैं। युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोहन लाल आंजना निंबाहेड़ा ने बताया कि पांच दिवसीय इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन को लेकर अभी से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं युवा महासभा की टीम राष्ट्रीय महामंत्री सर भैराराम चौधरी, राष्ट्रीय मंत्री लादाराम (ललित) पटेल, जगदीश चौधरी सहित लेह लद्दाख जहां आयोजन होना है वहां जाकर वहां की भौगोलिक स्थिति, खेल मैदान, ठहरने की व्यवस्थाओं, आने जाने के संसाधनों, वहा क्या क्या सावधानियां रखनी पड़ेगी आदि के लिए पहला दौरा कर चुके है,

इस अनूठे आयोजन में खेलकूद के अलावा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय व्यापारियों का सम्मेलन, एक दूसरे का परिचय, पिकनिक, सांस्कृतिक संध्या जिसमें राजस्थानी गैर नृत्य, गरबा, कवि सम्मेलन, भजन संध्या आदि भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस एतिहासिक कार्यक्रम में युवाओं और व्यापारियों को सहभागी बनाने का हर स्तर पर प्रयास प्रारंभ हो चुका है। आंजना ने यह भी बताया कि आयोजन को भव्यता प्रदान कर समाज के युवाओं को राष्ट्र सर्वोपरि का संदेश दिया जाएगा, समाज में रचनात्मक आयोजनों और रचनात्मक कार्यों को करते हुवे देश की मजबूती में समाज के युवाओं की भूमिका ज्यादा से ज्यादा बढ़े यह संदेश दिया जाएगा,

विश्व स्तरीय इस आयोजन में 8 से 10 हजार युवाओं के शामिल होने तक की व्यवस्था का खाका तैयार किया जा रहा है।

Related Post