Latest News

दीपोत्सव पर एक्टिव माइंड शिक्षण संस्था द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न

Neemuch headlines October 30, 2024, 9:12 am Technology

नीमच । शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से सर्वांगीण विकास से ओत प्रोत शिक्षा के प्रकल्प एक्टिव माइंड कोचिंग क्लासेस बोरखेड़ी कलां, सरजना संस्था का पांच दिवसीय दीपोत्सव के पावन अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ।

उक्त सन्दर्भ में जानकारी देते हुए एक्टिव माइंड शिक्षण संस्था के संचालक दिलीप पाटीदार जावी ने बताया कि छात्र, छात्राओं के मानसिक विकास की दृष्टि से तीन वर्गों में विषयशः चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्र, छात्राओं ने बढ़चढ़कर सहभागिता की। प्रतियोगिता में मार्गदर्शक एवं अतिथि के रूप में शासकीय प्रावि सरजना के संस्था प्रधान उमेशसिंह शक्तावत का सानिध्य प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में शिशु वर्ग में प्रथम स्थान मिष्ठौ कुंवर चौहान 5th, द्वितीय स्थान मनोज मेघवाल 5th, तृतीय स्थान भावेश पाटीदार 5th और बाल वर्ग में प्रथम स्थान नैना शर्मा 6th, द्वितीय स्थान कुसुम मेघवाल 7th, तृतीय स्थान अंकित धनगर 8th और तरुण वर्ग में प्रथम स्थान सुश्री सागर धनगर 12th, द्वितीय स्थान गोपाल सौलंकी 9th, तृतीय स्थान चंदा मेघवाल 9th ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता संयोजक एवं संस्था संचालक श्री पाटीदार द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को चित्रकला व शिक्षण सम्बन्धित सामग्री भेंट कर सम्मान किया। प्रतियोगिता में छात्र, छात्राओं द्वारा कलश, मोर, जल ही जीवन है, बेटी है तो कल है, पर्यावरण संरक्षण, भ्रूण हत्या अभिशाप है आदि विषयों पर रोचक चित्र बनाएं।

सभी प्रतिभागियों की प्रतियोगिता सहयोगी, अतिथि व संस्था संचालक ने प्रशंसा की।

Related Post