स्विमफ्लाय क्लब द्वारा वर्ल्ड स्विम डे धूमधाम से मनाया गया, फिटनेस और तैराकी हेतु उत्कृष्ट खिलाड़ियो का सम्मान

श्रीपाल बघेरवाल। October 28, 2024, 9:04 pm Technology

नीमच। वर्ल्ड स्विम डे पर कोच आयुष गौड़, सुधा सोलंकी और नीलेश घावरी द्वारा तीन दिवसीय फिटनेस और तैराकी के ट्रायल लिए गए एवं खिलाड़ियो को फिटनेस और तैराकी की बारीकियों पर जानकारी दी गई ।

स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब मेन्टर प्रभु मूलचंदानी और मोटीवेटर राकेश कोठारी ने बताया कि वर्ष 2024 के लिए उत्कृष्ट खिलाड़ी डॉ मनीषा व मनीष चमड़िया की सुपुत्री स्तुती अग्रवाल को स्मृति चिन्ह और मैडल पहना कर किया गया तो बेस्ट अनुशासन, बेस्ट तैराक, बेस्ट स्ट्रोक, बेस्ट फिटनेस हेतु अलग अलग उम्र के निम्न खिलाड़ियो को मैडल पहना कर अथितियों द्वारा सम्मानित किया गया। सिद्धिका यादव, यशवी शर्मा, छवि बैरागी, शौर्य गहलोत, भव्या जोशी, भव्यदित्य राठौड़, गौरव पोरवाल, ख्याति अग्रवाल, कनक श्री धारवाल, आरव शर्मा, आयुष शर्मा, आरुष गोदावत, पृथ्वीराज हरोड, अस्मि कटारिया, वनिष्का चतुर्वेदी, सुनिधि वालूजकर, प्रथा हरोड, जितिका यादव, आस्था जोशी, अवनी शर्मा, भव्या गोदावत, शिवांश चतुर्वेदी, लक्ष धारवाल, गर्व गंगवनी, हेमंत माली, रीद्धि राठौर, अभिषेक जाटव, अनुज मोहिल, आरती लिंजा, कनक जूनियर, बाबू राठौर को वर्ल्ड स्विम डे का अथितियों द्वारा मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

बास्केटबॉल स्टेट गोल्ड मैडलिस्ट प्लेयर गौरांशी शर्मा का भी स्विमफ्लाय परिवार में स्वागत और मैडल पहनाकर सम्मान किया गया ।

Related Post