चित्तौड़गढ़ । कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने रविवार को बॉर्डर की जलिया चेक पोस्ट नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 2 किलो 07 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर एमपी निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कार्यवाही हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत अधिकाधिक कार्यवाही हेतू एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन एंव डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपर विजन में एसएचओ कोतवाली निम्बाहेड़ा रामसुमेर मीणा पुलिस निरीक्षक व जाप्ता हैड कानि. हरविन्द्र सिंह, कानि. अमित, राकेश, रणजीत, विजयसिंह, रामकेश, हेमन्त व सरियाराम द्वारा नीमच चितौड़गढ़ हाईवे रोड जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौराने एक व्यक्ति के संदिग्ध होने पर उसे रोक कर पूछताछ की व उसकी नियमानुसार तलाशी ली गई तो उसके पास काले रंग के बैग में 5 प्लास्टिक की थैलियों में दो किलो 7 ग्राम अवैध अफीम मिली। जिसे जब्त कर आरोपी मध्यप्रदेश के नीमच जिले के हनुमन्तिया पंवार पुलिस थाना नीमच सिटी निवासी 25 वर्षीय नेपाल सिंह तेंवर पुत्र रूगनाथ सिंह तेंवर राजपुत को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।