मीणा समाज की जिला स्तरीय बैठक में मीणा समाज को राजस्थान की तर्ज पर एस.टी.में शामिल करने की उठी मांग

Neemuch headlines October 28, 2024, 9:38 am Technology

मीणा समाज सेवा संगठन की लगी चौपाल पर सर्वसम्मति से मनोहर को किया संगठन का युवा जिलाध्यक्ष नियुक्त दशरथ माली चीताखेड़ा। मीणा समाज सेवा संगठन मुख्य उदेश्य मीणा समाज को आरक्षण का लाभ दिलाने का है, और समाज में बाल विवाह, मृत्यु भोज और नशामुक्ति जैसे कई कुरितियों को समाप्त कर तथा शिक्षा का बढ़ावा देने जैसे कई समाज-सुधार कार्य करना है। उक्त बातें मीणा समाज सेवा संगठन जिला अध्यक्ष राजाराम रावत ने कहीं! जिला मीना समाज सेवा संगठन के तत्वावधान में शनिवार को वनांचल ग्राम बरकटी में गणेश मंदिर पर मीना समाज की लगी चौपाल पर मीना समाज सेवा संगठन जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती उर्मि रावत ने उपस्थित समाजजनों को अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम मीणा समाज को राजस्थान के मीणाओं की तर्ज पर म.प्र. के मीणा समाज को ओबीसी से आदिवासी ST का दर्जा दिलाने हेतु म.प्र. मीना समाज सेवा संगठन लगातार प्रयासरत है। नव निर्वाचित मीना समाज सेवा संगठन जिला युवा अध्यक्ष मनोहर लाल रावत चैनपुरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं तन, मन और धन से हर स्तर पर मीना समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए हर पल तैयार रहूंगा। मुझे मीना समाज जिला स्तर पर इस लायक समझा और जो जवाबदारी दी है पूरी लगन से समाज सेवा करने के लिए खरा उतरने का प्रयास करुंगा। राजस्थान में मीना समाज आदिवासी का दर्जा मिला हुआ है, और मध्य प्रदेश में भेद-भाव करते हुए ओबीसी में शामिल कर रखा है। मीना समाज को मध्यप्रदेश में भी मीणा समाज को आदीवासी का दर्जा मिलना चाहिए। इस दर्जे के लिए हमें सड़कों पर उतरना होगा। नीमच जिले में 70 हजार से भी अधिक मीणा समाज के लोग निवासरत है। फिर भी मीणा समाज मूलभूत सुविधाओं, राजनितिक, आर्थिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है। हमें ओबीसी से आदिवासी में शामिल किया जाए। श्री मनोहर लाल रावत ने कहा कि आरक्षण की मांग विगत 1990 से उठ रही हैं और भाजपा के घोषणा पत्र में भी आरक्षण दिलाने की मांग शामिल हैं। देश में एक संविधान एक प्रधान एक निशान की बात करती है लेकिन मीना समाज को संविधान में एक ही देश में अलग-अलग दर्जा देखने को मिल रहा है जो सरासर अन्याय है। आवश्यक बैठक में समाज में छिपी हुई कई सामाजिक कुरीतियों को समाप्त कर समाज सुधार के लिए बैठक में कई विचार विमर्श किया गया। इसी अवसर पर जिला मीणा समाज सेवा संगठन जिला अध्यक्ष राजाराम रावत, मीणा समाज सेवा संगठन जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती उर्मि रावत की मौजूदगी में सामाजिक कार्यकर्ता मनोहर लाल रावत को सर्वसम्मति से मीणा समाज सेवा संगठन जिला युवा अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। बरकटी गांव में मीणा समाज की लगी चौपाल पर जिला स्तर पर सामाजिक संगठन के कई पदाधिकारी पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार मीणा भादवा माता धर्मशाला ट्रस्ट सचिव, मीणा समाज जिला अध्यक्ष राजाराम रावत, मीणा समाज महिला जिला अध्यक्ष उर्मी रावत, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कंवरलाल मीणा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी तुलसीराम रावत, सरपंच करण सिंह, सरपंच लालाराम, सरपंच प्रतिनिधि दुर्गेश रावत कराडिया, भानु प्रताप नीमच, सरपंच गोपाल नरसिंहपुरा, देवकिशन रावत बरखेड़ा मीणा, राकेश रावत गुजरत, इंदर सिंह रावत गुजरत, कैलाश रावत, दशरथ रावत कराडिया, हिम्मत रावत धामनिया, सत्तू धामनिया, नानालाल धामनिया, राम प्रसाद सिंगाडिया, धन्नालाल कराडिया सहित जीरन तहसील के सैकड़ो मीणा समाज बंदूक उपस्थित थे। चौपाल पर समाज सुधार हेतु बैठक के दौरान सर्वसम्मति से जिले में राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाले युवाओं की पहली पसंद जीरन तहसील और पूरे वनांचल में अपना वर्चस्व रखने वाले मनोहर मीणा चैनपुरा डेम को जिला अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से निर्विरोध मनोनीत किया गया। इसी के साथ गोवर्धन लाल रावत को मीणा समाज सेवा संगठन के जीरन तहसील अध्यक्ष, उदयलाल मीणा को मीन सेना जीरन तहसील अध्यक्ष, जमनालाल रावत को जिला महामंत्री, रमेश मीणा को जिला प्रचार मंत्री, इसी तरह से कैलाश मीणा को युवा तहसील जीरन अध्यक्ष पद पर सर्व समिति से मनोनीत किया गया। उपस्थित सैकड़ो मीणा समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन नवनिर्वाचित मीणा समाज जिला युवा अध्यक्ष मनोहर मीणा द्वारा किया गया।

Related Post