प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किसानों को संबोधित मन की बात का सीधा प्रसारण 27 अक्टोम्बर रविवार को गाँधीसागर में बडे स्तर पर आयोजित किया गया । पर्यटन स्थल बोट क्लब पर मालवा क्वीन क्रुज पर चम्बल नदी में प्रदेश जिला तथा ब्लॉक स्तर के जनप्रतिनिधियो ने इसमें भाग लिया। ग्राम पंचायत सरपंच मनीष परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि भानपुरा गरोठ विधानसभा क्षैत्र में गाँधीसागर में चम्बल नदी के बीचो बीच बडी संख्या में भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री राधेवन्द्र सिंह , अवधेश शर्मा, दुरदर्शन मप्र के इंजीनियर शुभम जैन, श्रयांसु त्रिवेदी, विधायक चन्दर सिंह सिसोदिया , पूर्व विधायक देवीलाल धाकड , भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोदिया, मंडल अध्यक्ष अभिषेक मांदलिया की आतिथ्य में चम्बल नदी में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात को सुना जिसमें क्षेत्र के किसान बंधु जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
पार्टी पदाधिकारियों का बोट क्लब पर विधायक चन्दरसिंह सिसोदिया, सरपंच मनिष परिहार एवं स्थानीय भाजपा के वरिष्ठ अशोक खंडेलवाल ने साफा पहनाकर एवं पुष्प मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने स्नेह भोज किया।