Latest News

दीक्षार्थीयो का निकला नगर में भव्य वरघोड़ा, महाराष्ट्र के सिरसाड मे लेगे जैनैश्वरी दीक्षा

प्रदीप जैन। October 28, 2024, 9:30 am Technology

सिंगोली। नगर के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य बाल ब्रह्मचारी भैय्या का नगर मे निकाला गया वरघोड़ा व समाजजनों द्वारा गोदभरी गई समाज के पारस जैन ने बताया कि नगर मे तीन बाल ब्रह्मचारी भैय्या कि नगर मे प्रातः काल 7:30 बजे भव्य वरघोडा निकाला गया जो नगर के प्रमुख मार्ग आजाद चोपाटी चोधरी मोहल्ला अहिंसापथ बापु बाजार होते हुए मन्दिर पहुंचे जहां पर चातुर्मास हेतु विराजमान मुनिश्री संयत सागर जी महाराज के सानिध्य व समाजजनों ने सामुहिक गोदभरी वही तीनों भैय्या जी को रथ में बिठा कर वरघोड़ा निकाला जहां पर जगह जगह समाजजनों ने घर के बाहर सभी दीक्षार्थी भैय्याओ का तिलक माला श्रीफल आरती उतारकर गोदभरी मिली जानकारी अनुसार भैय्या जी कि जैनैश्वरी दीक्षा चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के सानिध्य मे महाराष्ट्र के महानगर सिरसाड मुम्बई मे 2 मार्च को होगी जहा पर बा.अकुल भैय्या नागोर बा. मयंक भैय्या गोदिया बा. यशवंत भैय्या रामगढ़ बा.गणेशीलालजी गुनोर को जेनेश्वरी मुनि दीक्षा दि जाएगी ये सभी बाल ब्रह्मचारी भैय्या विदेशों मे करोड़ो रुपए कि नोकरी छोड़कर संयम पथ पर अग्रसर हो रहे है। वरघोड़ा हेतू पधारे सभी भैय्या जी ने मुनिश्री का पाद प्रक्षालन व मुनिश्री को शात्र भेंट किया वही सभी भैय्या जी ने वैराग्य कि और बढ़ते कदमों पर अपने विचार उद्बोधन के माध्यम से प्रकट किए। कार्यक्रम के दौरान आगामी 3 नवंबर को नगर में विराजमान मुनिश्री संयत सागर जी महाराज का पिच्छी परिवर्तन का कार्यक्रम आयोजित है उसकी पत्रिका का विमोचन भी किया गया व मुनिश्री के मंगल प्रवचन भी हुए इस अवसर पर बोराव पाठशाला के बच्चें व सभी समाजजन उपस्थित थे।

Related Post