Latest News

मातृशक्ति ने दीपदान के साथ किया कन्या पूजन, सेवा भारती की कन्याओं के साथ बांटी दीपावली पर्व की खुशियां

Neemuch headlines October 26, 2024, 9:19 pm Technology

नीमच । मध्य प्रदेश जेएसजी रीजन के दिशा निर्देशन में इस माह की गतिविधिआओ मनाएं दिवाली उन बालिकाओं के साथ जो अपने परिवार को छोड़कर अध्ययन कर रही है ऐसे सेवा भारती में 48 छात्राएं रह रही है सनातन धर्म को ध्यान में रखते हुए जो जान सके दीपावली क्या होती है।

उन बच्चों के साथ दिपावली मनाई। जेएसजी संगिनी ग्रेटर ने उनके सम्मान हेतु मोती माला कुमकुम, फिर इनके रचे हाथों में मेहंदी की खुशबू इसके लिए मेहंदी के कौण वितरित किए गए इसके बाद सभी छात्राओं को कुमकुम लगाकर माला पहनाई। सभी संगिनी बहने दीपक प्रज्वलित कर उनकी खुशियों में शामिल हुई। इसके बाद सभी बालिकाओं का कन्या पूजन कर सभी कन्याओं कोभोजन से पहले प्रार्थना की, सभी का भोजन जेएसजी संगिनी ग्रेटर नीमच की ओर से करवाया गया, सभी के साथ मिलकर दीपावली की खुशियां मनाने के लिए एकत्रित हुए जेएसजी संगिनी ग्रेटर नीमच सेवा के कार्य में सदैव अग्रणी रही है।

जेएसजी रीजन जेएसजी रीजन के उपाध्यक्ष प्रकाश चौरडिया, जॉन कोऑर्डिनेटर सुभाष बाफना, जेएसजी कमेटी अध्यक्ष रानी राणा, सेवा भारती के अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, सदस्य राजेश जायसवाल, लक्ष्मी प्रेमाणी, उपाध्यक्ष अलका गोयल, जय श्री चौबे, पलक, प्रेम लालका पूर्व अध्यक्ष कीर्ति मोडी, संगिनी ग्रेटर अध्यक्ष तारा वया, सचिव गुंणबाला जैन, कोषाध्यक्ष राखी कोचेटा, उपाध्यक्ष चंदा मेहता, उपाध्यक्ष राजश्री पामेचा, सह सचिव मंजू मेहता, अमिता डागरिया, शकुंतला मारू, कुसुम जैन, निधि नाहर, आशा मेहता, चंदा छिंगावत, सुनीता चौधरी, अनीता जैन, सुलभा जैन, शशि चौधरी, सरिता नागोरी आदि महिलाएं उपस्थित थी।

Related Post