Latest News

फटाखा व्यवसायियों के लिए अस्थाई दुकानों का आज हुआ अलाटमेंट, कल से नीमच का पटाखा बाजार होगा रोशन

श्रीपाल बघेरवाल October 26, 2024, 7:15 pm Technology

नीमच । नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शा.बा.उ.मा.वि., क्रमांक 2, नीमच पर दीपावली पर्व पर पटाखा व्यवसाइयों को पटाखा विक्रय हेतु अस्थाई भूमि आवंटन नगरपालिका परिषद्, नीमच की मुख्य नगरपालिका अधिकारी आज दिनांक 26 अक्टूबर, 2024 शनिवार को शाम 5 बजे शा.बा.उ.मा.वि., क्रमांक

2, नीमच पर लाट्री के माध्यम से किया जावेगा। जहां सभी व्यापारियों को लॉटरी के माध्यम से दुकान नंबर मिलेंगे उसके बाद रविवार सुबह से ही पटाखा बाजार सज जाएगा।

इस वर्ष नीमच के क्रमांक 2 स्कूल के पटाखा बाजार में 105 दुकानें लगेगी।

Related Post