Latest News

पटवा एकेडमी के छात्रों का नई दिल्ली में उत्कर्ष प्रदर्शन, भविष्य पाटीदार व रोशन गुर्जर का नैशनल लेवल पर।

Neemuch headlines October 22, 2024, 3:35 pm Technology

नीमच । शहर के चिताखेड़ा रोड स्थित पटवा एकेडेमी मे बच्चों को आत्म निर्भर और आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाता रहा है, जिसमे बच्चों ने जिला स्तर संभाग स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर शहर और विध्यालय का नाम रोशन किया है। पटवा एकेडेमी के दो बच्चों भविष्य पाटीदार और रोशन गुर्जर का मध्यप्रदेश की हॉप कीड़ों टीम मे राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ।

नैशनल हॉप कीड़ों टूर्नामेंट 2024 दिल्ली मे रविवार को आयोजित हुआ, जिसमे भविष्य पाटीदार पुत्र सुनील पाटीदार और रोशन गुर्जर पुत्र बाबू लाल गुर्जर ने अच्छा प्रदर्शन किया एवं रोशन गुर्जर ने कांस्य पदक प्राप्त किया। मार्शल आर्ट ट्रैनर मिस्टर आशीष चौहान ने बताया की अब रोशन गुर्जर को एशियन गेम्स की ट्रैनिंग कारवाई जाएगी और रोशन गुर्जर अब अंतरराष्ट्रीय लेवल पर भी विध्यालय का नाम रोशन करेगा ।

जिसके लिए प्रिंसिपल और विद्यालय परिवार की तरफ से अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं।

Related Post