रामपुरा में खाद्य सुरक्षा टीम ने की कार्रवाई, खाद्य पदार्थों के चार नमूने लिए, खाद्य विभाग ने किए 8 गैस सिलेंडर जप्त

Neemuch headlines October 22, 2024, 8:21 am Technology

नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान क तहत रामपुरा में सोमवार को कार्यवाही करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा द्वारा जैन उपहार गृह एंड कोल्डड्रिंक्स सेंटर बस स्टैंड से एक नमूना मावा बर्फी लूज, एक नमूना सोयाबीन ऑयल कड़ाई से, एक नमूना मावा बर्फी लूज एवं न्यू महावीर दूध डेयरी कुशलपुरा रोड से एक नमूना गाय दूध लूज के इस प्रकार कुल चार नमूने जांच हेतु लिये गए जिनको जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल को भेजे जाएंगे जांच रिपोर्टें प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

एसडीएम पवन बारिया ने बताया कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा जैन उपहार होटल से चार, नवकार चाय सेंटर से एक, भोलाचार्ट सेंटर से दो, पाटीदार टी स्टॉल से एक, कुल 8 घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग होने पर जप्त किए गए दीपावली के त्यौहार को देखते हुए इस तरह की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Related Post