दीपक हमें अज्ञान रूपी अंधकार को दूर करके का संदेश देता है - लक्ष्मी प्रेमाणी, महिला समन्वय शाखा ने किया दीपदान

Neemuch headlines October 21, 2024, 2:55 pm Technology

नीमच । महिला समन्वय में शाखा द्वारा दिनांक 19 अक्टूबर को कार्तिक मास प्रारंभ होने पर दीपदान का आयोजन किया गया। शाम 4:00 बजे ग्वालटोली स्थित कल्पना चावला बस्ती में आयोजन के दौरान सर्व प्रथम भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण एवं प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर महिला समन्वय शाखा के जिला संयोजिका लक्ष्मी प्रेमाणी ने कहा कार्तिक मास में सनातन धर्म में पौराणिक वर्णन है ।

रोज सुबह शाम तुलसी और शालिग्राम पर दीपक जरूर करना चाहिए। दीपक अंधकार को दूर कर ज्ञान को प्राप्त कर प्रतीक है। जिस तरह एक दीपक अपने आसपास के वातावरण को रोशन करता है इस तरह ज्ञान का प्रकाश अंधकार को मिटाता है। साथ ही आत्मा शुद्ध होती है वही इस दौरान दीपक जलने से जीवन में शुभ और सकारात्मकत बनी रहती है। कार्यक्रम में बडी संख्या में बस्ती की कन्याओं और महिलाएं उपस्थित थी महिला समन्वय शाखा की सहसंयोजिका ममता गर्ग ने दीपावली क्यों मनाई जाती है। पौराणिक कथा कथा श्रवण करवाया। इस अवसर पर पूनम रोहिड़ा, महिला सुमन शर्मा, चंदा सेठिया, श्यामा चौहान सहित कई महिलाएं उपस्थित थी।

पूनम रोहिण ने कार्यक्रम में पधारे सभी महिलाओं और बच्चियों का आभार व्यक्त किया।

Related Post