क्या आज भी भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानिए क्या कहता है बेंगलुरु का मौसम

Neemuch headlines October 17, 2024, 8:18 am Technology

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। दरअसल इस मुकाबले का पहला दिन बारिश में धुल गया।

पहले दिन बारिश ने मैच को प्रभावित किया और इसके चलते मैच में अब तक टॉस भी नहीं हो सका। वहीं अब सभी क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि दूसरे दिन का खेल देखने को मिल सकता है।

वहीं आज इस मैच को देखने का आनंद फैंस को मिल सकता है। हालांकि आज भी बेंगलुरु में बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में बारिश आज का खेल भी बिगाड़ सकती है। दअरसल पहले दिन रुक-रुक कर बारिश होने के चलते मैच का टॉस भी नहीं हो सका। वहीं उम्मीद लगाए बैठे कई फैंस को बिना मैच की एक बॉल देखे ही लौटना पड़ा। वहीं अब ऐसे में दूसरे दिन के खेल पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। दरअसल अब देखना होगा कि क्या दूसरे दिन का खेल शुरू हो पाएगा? या फिर पहले दिन की तरह ही बारिश आज का खेल बिगाड़ देगी? जानें कैसा रहेगा

आज बेंगलुरु का मौसम :-

वहीं आज के मौसम की बात करें तो आज एक बार फिर उम्मीद लगाए बैठे फैंस का दिल टूट सकता है। दरअसल आज भी बेंगलुरु में बारिश खेल बिगाड़ सकती है। मौसम विभाग की मानें तो आज भी बेंगलुरु में 40% बारिश की संभावना है। जबकि मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में भी बेंगलुरु में बारिश देखने को मिल सकती है। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले पर अब बारिश के चलते रद्द होने का संकट भी मंडरा रहा है। हालांकि सभी खिलाड़ियों और फैंस को उम्मीद है कि दूसरे दिन का खेल हो सके।

पहले दिन नहीं हो सका टॉस:-

दरअसल पहले दिन का खेल पूरी तरह से बारिश के चलते रद्द हो गया। बेंगलुरु में सुबह से रुक रुककर बारिश देखने को मिली, जिसके चलते मैच का टॉस भी नहीं हो सका। ऐसे में आज सबसे पहले मैच का टॉस होगा और उसके बाद सभी खिलाड़ी मैदान पर दिखाई दे सकते हैं। दरअसल यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। वहीं इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन के बिना मैदान में उतर रही है।

Related Post