Latest News

सिंगोली पुलिस ने 110 किलो डोडाचूरा सहित राजस्थान के तस्कर को किया गिरफ्तार

प्रदीप जैन। October 13, 2024, 9:36 pm Technology

सिंगोली। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी निलेश्वरी डावर के मार्गदर्शन में सिंगोली थाना भाभर और उनकी टीम ने दिनांक 13.10.2024 को में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु लगाई गई ।

पुलिस टीम के द्वारा देहात गश्त व नाकाबंदी हेतु ग्राम तुरकिया, हरिपुरा, धनगांव, थडौद, बडी, चक सोडिजर, फुसरिया का भ्रमण करते हुए फुसरिया चेक पोस्ट हरिश शर्मा के पत्थर के स्टॉक के सामने सिंगोली कांस्या आम रोड पर संदिग्ध वाहनो की चेकिंग करने के दौरान सिंगोली तरफ से एक सफेद रंग की पिकअप वाहन आती दिखाई दी, उस वाहन का चालक पुलिस की चेकिंग व नाकाबंदी को देखकर पीकअप वाहन को पलटाकर भगाने का प्रयास करने लगा। जिस पर तत्काल पुलिस फोर्स ने घेराबंदी कर वाहन को रोका गया। उक्त बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक RJ- 37GB-3640 की तलाशी लेते आरोपी जितेन्द्र कुमार पिता राजूराम जाति जाट उम्र 38 साल निवासी ग्राम केरू थाना राजीव गांधी नगर जिला जोधपुर (राज) कब्जे 110 किलोग्राम डोडाचूरा, मय बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक RJ-37GB/3640 को जप्त किया जाकर एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानो का पालन करते हुऐ आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया ।

और थाना सिंगोली पर अपराध कमाक 157/24 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Related Post