नीमच । पुलिस अधीक्षक अकिंत जायसवाल के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नीमच सिटी विकास पटेल के कुशल नेतृत्व में नीमच सिटी पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अलग अलग स्थानों से चुरा चुराई गई 9 मोटर सायकल को जप्त किया। 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी व चोरी नकबजनी के अपरार्थों को संज्ञान में लेकर अभियान के तहत संपत्ती संबंधी अपराधों में पतारसी करने हेतु समस्त थाना प्रभारीयों को अपना सूचना तंत्र मजबूत करने व अपराधियों की तलाश कर घटनाओं की तह तक पहुंचकर घटनाओं में गयी संपती की बरामदगी व आरोपीयों को गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया था।
उपरोक्त संपत्ति संबंधी अपराधों के घटनास्थल के आधार पर शहर व मुख्य मार्गो पर ऑपरेशन नीमच आई के तहत लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपों के फुटेज आदि लिये गये तथा घटना के संभावित स्थानों पर सूचना तंत्र लगाकर व सिविल में पुलिस की मॉनिटरिंग कर आरोपीयों की तलाश की गयी।
पुलिस टीम द्वारा अपनी व्यावसायिक दक्षता व तकनीकी साक्ष्य की मदद से कस्बा नीमच सिटी से हो रही वाहन चोरी की घटनाओं में आरोपीयों की पहचान स्थापित कर आरोपियों से पुछताछ की गयी। पुछताछ के आधार पर आरोपीयों ने नीमच, रतलाम, मंदसौर तथा पड़ोसी राज्य राजस्थान के छोटी सादड़ी आदि स्थानों पर भी वाहन चोरी की वारदात करना कबूला है तथा आरोपीयों के कब्जे से कुल 9 दो पहिया वाहन जप्त कर 03 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है।
विवेचना जारी है। गिरफ्तार आरोपी 1 नन्दकिशोर पिला रतनलाल जाटव उम्र 20 साल निवासी जावद स्टेशन रोड, 2 कान्हा पिता लक्ष्मण यादव उम्र 32 साल निवासी ग्वालटोली नीमच केंट, 3 साहील पिता अयुब खान उम्र 20 साल निवासी एकता कालोनी नीमच केंट सराहनीय योगदान इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक विकास पटेल सत्यनारायण बोरिया, सउनि अनिल राजपुरोहित, सउनि कैलाश कुमरे (खण्डवा), प्रआर. प्रदीप शिन्दे सायबर सेल नीमच, प्रआर. 224 योगेन्द्र तोमर, प्रआर. 655 नीरज प्रधान, प्रआर. 193 अजीत सिंह पंवार, प्रआर. 161 प्रदीप शर्मा, प्रआर. 553 शिवपाल यादव, आर. 451 लक्की शुक्ला, आर. 49 भगतराम पाटीदार, आर. 80 हेम सिंह, आर. 246 रामप्रसाद पाटीदार, आर. 368 विक्रम राठौर, आर. 511 कैलाश मालवीय, एवं चा. आर. 254 महेन्द्र सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।