भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में अपराधों की संख्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन एक-से-बढ़कर एक घटनाएं सामने आती है। पुलिस द्वारा इसे रोकने के लिए लगातार अभियान भी चलाए जाते हैं, जिनमें उन्हें सफलता भी मिलती है, लेकिन इसकी बावजूद भी ऐसी वारदाते थम नहीं रही है। इसका ताजा मामला आज एक बार फिर से सामने आया है। दरअसल, मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में हुई, जहां 2 अलग-अलग शिकायतें दर्ज की गई हैं। पहली शिकायत एक महिला द्वारा की गई थी, जिसमें उसने बताया कि उसका बेटा सड़क हादसे में घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इसके अगले दिन एक अन्य महिला द्वारा शिकायत दर्ज की गई कि घायल व्यक्ति ने कार में बैठी महिला के साथ छेड़छाड़ की।
घटना CCTV कैमरे में कैद बता दें कि महिला ने शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि जिस वक्त यह घटना हुई थी, उस समय वह अपने परिवार के साथ कार में थी, जब एक्टिवा सवार युवक ने उसके साथ अभद्रता की। जिसके बाद महिला ने यह बात अपने पति को बताई, तब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट भी की। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। जिसके आधार पर अब आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। इंदौर पुलिस कमिश्नर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित, त्योहार और राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर हुई चर्चा इंदौर पुलिस कमिश्नर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित, त्योहार और राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर हुई चर्चा एडिशनल डीसीपी ने दी ये जानकारी एडिशनल डीसीपी आंनद कुमार यादव ने बताया कि दोनों ही शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज किया है। साथ ही, घटनाओं में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सभी तथ्यों पर जांच-पड़ताल की जा रही है। इसके लिए टीम का गठन भी किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।