चित्तौड़गढ़ । जिले के निम्बाहेडा सदर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 33 क्विंटल 13 किलोग्राम 850 ग्राम अवैध डोडा चूरा सहित ट्रक को जब्त कर पंजाब निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जब्त माल की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये हैं। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि समस्त थानाधिकारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन एवं भण्डारण करने वाले तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु विशेष निर्देश दिए गये है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) परबत सिह व वृत्ताधिकारी वृत्त निम्बाहेड़ा बद्रीलाल के मार्गदर्शन मैं थानाधिकारी संजय शर्मा पु.नि द्वारा पुलिस जाप्ते सहित पुलिस थाने के सामने चित्तौड़गढ़- नीमच हाईवे पर नाकाबंदी की जा रही थी । नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से एक संदिग्ध ट्रक आता हुआ दिखाई दिया,
जिसे पुलिस जाप्ते ने रुकवाने का प्रयास किया, जिस पर चालक ने कंटेनर को तेज गति से भगाने का प्रयास किया, जिसे पुलिस जाप्ते ने बड़ी मुश्किल से रोका । टुक की नियमानुसार तलाशी ली तो ट्रक में 164 कट्टर्दी में भरा हुआ 33 क्विंटल 13 किलोग्राम 850 ग्राम अवैध डोडा चूरा मिला। पुलिस ने नियमानुसार अवैध डोडाचूरा सहित ट्रक को जब्त कर चालक पंजाब के बेगमपुर थाना फिलोर जिला जालन्धर निवासी अमरजीत पुत्र मोहन लाल कश्यप राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस थाना सदर निम्बाहेडा पर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है। कार्यवाही करने वाली टीम संजय शर्मा पु.नि थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा, एएसआई सुन्दर पाल, कांस्टेबल सुरेन्द्र पाल, सुर्यभान, दयाराम, श्याम लाल, धर्मचन्द, जीवन व सुरेश चन्द |