मोटर सायकल वाहन से परिवहन किया जा रहा 33 ग्राम एमडी एवं 375 ग्राम अल्प्राजोलम अवैध नशीला मादक पदार्थ जप्त, एक तस्कर गिरफ्तार

निर्मल मूंदड़ा September 12, 2024, 2:30 pm Technology

रतनगढ़ । जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारीयो एवं चोकी प्रभारीयो को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगाने अभियान चलाया जाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये है। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी जावद नीलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक बी.एस. गोरे एवं उनकी टीम पुलिस चोकी जाट द्वारा मोटर साईकल से 33 एमडी एवं 375 ग्राम अल्प्राजोलम अवैध नशीला मादक पदार्थ कीमति 13,00,000/- रुपये मय मोटर साईकल के जप्त कर

01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया दिनांक 11.09.2024 को पुलिस चोकी जाट थाना रतनगढ पर जरिये मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक नीले रंग की मोटर साईकल के चालक द्वारा उसकी पीठ पर काले रंग का बैग टाग रखा है उस बैग मे अवैध नशीला मादक पदार्थ एमडी तथा अल्प्राजोलम मन्दसौर तरफ से लेकर बेगू राजस्थान तरफ जाने वाला है सूचना प्राप्त होने पर उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए गोल डूंगरी चौराहा पर नाकाबन्दी की जा कर आरोर्पा वसीम पिता खाजू अजमेरी उम्र 19 साल निवासी ग्राम बागलिया थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ़ राज. को गिरफ्तार किया जाकर मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपी के विरुद्ध थाना रतनगढ पर अपराध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी से जप्तशुदा अवैध नशीले मादक पदार्थ एमडी तथा अल्प्राजोलम लाने ले जाने के स्रोतो के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

जप्त मश्रुका 33 ग्राम एमडी एवं 375 ग्राम अल्प्राजोलम अवैध नशीला मादक पदार्थ कीमति 13,00,000/- रूपये एवं मय मोटर साईकल के । सराहनीय कार्य - उक्त कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ़ निरीक्षक बी.एस. गोरे एवं उनकी टीम पुलिस चोकी जाट का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Post