नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा चोरी, लूट, डकैती एवं संपत्ति संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं एसडीओपी जावद श्रीमति निलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन में दिनांक 11.09.2024 को रात्रि में थाना प्रभारी रतनगढ़ निरीक्षक बी.एस. गौरे को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि रतनगढ़-सिगोली राजमार्ग के घाट पर मटन ब्रिकी दूकान के पास एक मारूति सुजुकी इको कार क्रमांक आरजे 28 सीची 4555 को लेकर पांच व्यक्ति आए है, जो घातक हथियार देशी कट्टा (छोटी बन्दूके) व राउण्ड निकालकर एक दूसरे को दिखाकर आपस में बातचीत कर रहे है कि हम सब ने कोटा तरफ से जो मारुति सुजुकी इको कार क्रमांक आरजे 28 सीबी 4555 को लुटकर लाए है इस कार का उपयोग पेट्रोल पम्प पर डकैती डालकर रुपये लूटना है।
उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए रतनगढ़-सिगोली राजमार्ग के घाट पर मटन ब्रिकी दूकान के पास रतनगढ़ पर घेराबन्दी कर दविष देते इको कार से तीन व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गए तथा इको कार से दो व्यक्ति को पकडा तथा उनसे नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम (01) नीरज पिता राजकूमार जाति कुशवाह उम्र 24 साल निवासी ग्राम गोपालपुरा शमसाबाद थाना शमसाबाद जिला आगरा (उ.प्र.), (02) निखिल पिता रईसपाल सिह जाति बंजारा उम्र 23 साल निवासी ग्राम कान्हापूरा थाना निम्बोरा जिला आगरा (उ.प्र.) का होना बताया तथा मौके से भागे व्यक्ति के नाम (01) दिलीप उर्फ देवा पिता मुन्नालाल ठाकुर निवासी ग्राम गांगपुर पुलिस थाना फतेहाबाद जिला आगरा (उत्तरप्रदेष), (02) राजकुमार उर्फ बिल्ला पिता रामगोपाल निवासी ग्राम पुराकनेरा बॉह जिला आगरा (उ.प्र.). (03) विशाल शर्मा उर्फ राजा पंडित पिता विलियम शर्मा निवासी फतेहाबाद प्रत्तापपुरा जिला आगरा (उ.प्र.) का होना बताया। पकडे गये बदमाशों के कब्जे से कोटा राजस्थान के पास से घातक हथियार देशी कट्टा दिखाकर लूटी गई
एक सिल्वर रंग की मारुति सुजुकी कार क्रमांक आरजे 28 सीबी 4555, एक देशी कट्टा (छोटी बन्दूक) मय 05 जिन्दा कारतूस, एक बारा बोर देशी कट्टा (छोटी) बन्दूक) लिया गया। मय 02 जिन्दा कारतूस मिले, जिन्हे जप्त कर आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में आरोपीगणों से पूछताछ जा रही है एवं फरार आरोपीगणों की तलाश की जा रही है। किशमिश जब्तः- (01) एक सिल्वर रंग की मारुति सुजुकी कार क्रमांक आरजे 28 सीबी 4555 कीमती 10 लाख रुपयें (02) एक देशी कट्टा (छोटी बन्दूक) कीमती 10,000 रुपये (03) पांच जिन्दा कारतूस कीमती 10,000 रुपयें 04) एक बारा बोर देशी कट्टा (छोटी बन्दूक) कीमती 10,000 रुपयें ((05) दो बारा बोर जिन्दा कारतूस कीमती 10,000 रुपये (06) एक एण्ड्रायड मोबाईल सेमसंग कम्पनी का कीमती 50,000 रुपये (07) एक एण्ड्रायड मोबाईल विवो कम्पनी का कीमति 50,000 रुपये कुल कीमती 11,40,000 रुपयें।
गिरफ्तार आरोपीगण 01 () नीरज पिता राजकूमार जाति कुशवाह उम्र 24 साल निवासी ग्राम गोपालपुरा शमसाबाद थाना शमसाबाद जिला आगरा (उ.प्र.),
(02) निखिल पिता रईसपाल सिह जाति बंजारा उम्र 23 साल निवासी ग्राम कान्हापूरा थाना निम्बोरा जिला आगरा (उ.प्र.)
फरार आरोपीगण -
(01) दिलीप उर्फ देवा पिता मुन्नालाल ठाकुर निवासी ग्राम गांगपुर पुलिस थाना फतेहाबाद जिला आगरा (उत्तरप्रदेश).
(02) राजकुमार उर्फ बिल्ला पिता रामगोपाल निवासी ग्राम पुराकनेरा बाँह जिला आगरा (उ.प्र.)
. 03) विशाल शर्मा उर्फ राजा पंडित पिता विलियम शर्मा निवासी फतेहाबाद प्रतापपुरा जिला आगरा (उ.प्र.) ( सराहनीय कार्य उक्त कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक बी.एस. गोरे एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा । अगली खबर अपराधों की रोकथाम देन जागरुकना