Latest News

229 किलो 680 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त, एस्कोर्टिंग करते 2 आरोपी गिरफ्तार,

Neemuch headlines September 10, 2024, 8:38 pm Technology

चित्तौड़गढ। पारसोली थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए करीब दस लाख रुपए मुल्य से अधिक का 229 किलो 680 ग्राम अवैध अफिम डोडाचूरा जब्त किया है। एस्कोर्टिंग करते दो आरोपी गिरफ्तार तथा एक कार एवं एक मोटरसाइकिल भी जब्त। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि दिनांक 09 सितंबर 2024 को आयोजित विडियो कॉन्फ्रेंस में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर दिये गए निर्देशो के अनुसरण में भगवत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रावतभाटा एवं अंजलि सिंह पुलिस उप अधीक्षक वृत बेगूं के निर्देशन में आज दिनांक 10 सितम्बर 2024 को रात्री में थानाधिकारी प्रेमसिंह मय जाप्ते की संयुक्त टीम द्वारा पारसोली थाना क्षेत्राधिकार में रात्री गश्त की जा रही थी।

गश्त के दौरान हाईवे रोड से ग्राम चावण्डिया जाने वाले रास्ते पर दो व्यक्ति मुकेश कुमार पुत्र लखमा रेगर तथा ओमप्रकाश पुत्र हजारी लाल रेगर दोनों निवासी कनकपुरा पुलिस थाना पारसोली जिला चितौडगढ मोटर साईकिल सहित खडे नजर आये जिनसे रात्री के समय इस प्रकार से संदिग्धावस्था में खड़े होने का कारण पूछा गया तो चावण्डिया की तरफ से अफीम डोडाचूरा भरकर आने वाली गाडी की एस्कोर्टिंग के उद्देश्य से खडा होना बताया। इसी दौरान चावण्डिया गांव की तरफ से एक बिना नम्बरी स्कोर्पियो गाडी तेज गति से आई जिसको रुकवाने पर चालक कार से उतरकर रात्री का समय होने से फरार हो गया। स्कोर्पियो गाडी की तलाशी ली गई तो कार में अवैध अफीम डोडाचूरा के 11 कट्टे भरे हुए पाये गए। अवैध अफीम डोडाचूरा के सभी कट्टो का वजन किया गया तो कुल वजन 229.680 किलोग्राम हुआ। अज्ञात स्कोर्पियो कार चालक एवं एस्कोर्टिंग करने वाले मुकेश व ओमप्रकाश के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर स्कोर्पियो कार व मोटर साईकिल को जप्त किया गया है।

प्रकरण का अनुसंधान जारी है

Related Post