पॉश कालोनी के घर में चल रहा था जुआ, पुलिस ने रेड की 7 जुआरी पकड़े, करीब 4 लाख नगद, ताश की गड्डियां जब्त

Neemuch headlines September 10, 2024, 5:41 pm Technology

ग्वालियर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पड़ाव थाना क्षेत्र की एक पॉश कालोनी के एक घर पर छापा मारकर वहां चल रहे जुए के अड्डे पर एक्शन लिया, पुलिस को यहाँ 7 जुआरी जुआ खेलते मिले इनके पास से करीब 4 लाख रुपये और ताश की गड्डियां, मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त किये हैं। दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पड़ाव थाना क्षेत्र के गांधी नगर में एक घर में जुआ खेला जा रहा है, एसपी के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी तस्दीक कराई, पुलिस गांधी नगर में राजेन्द्र लहारिया नेमप्लेट वाले घर में सीढ़ियों से ऊपर चढ़ी तो वहां एक कमरे में लोग जुआ खेल रहे थे। Tighra Dam Gwalior तिघरा बांध में डूबा मछुआरा, पुलिस ने शव बरामद किया, अफवाह साबित हुई मगरमच्छ द्वारा शिकार किये जाने की खबर गांधी नगर के एक घर में जुआ, पुलिस ने 7 जुआरी पकड़े पुलिस को देखते ही वहां हडकंप मच गया लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़ लिया, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इस मकान का 2000/- रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किराया देते हैं, पुलिस ने पास में खड़े व्यक्ति से पूछताछ कर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राजेन्द्र प्रसाद पुत्र रामबहादुर लहारिया उम्र 58 साल निवासी कोट का कुआ गोहद जिला भिण्ड हाल अग्रवाल हॉस्पिटल वाली गली गांधी नगर पड़ाव बताया, यानि मकान उसी का था जिसका उपयोग वो जुए का अड्डा चलाने के लिए कर रहा था। प्रोफेशनल तरीके से किराया लेकर चल रहा था जुए का अड्डा विशेष बात ये है कि यहाँ पकड़े गए जुआरी सिर्फ ग्वालियर के ही नहीं हैं, इनमें मुरैना जिले के लोग भी शामिल हैं , यानि राजेन्द्र लहारिया एक व्यापारी की तरह किराया लेकर जुए का अड्डा चला रहा था, पुलिस ने पकडे गए सभी 7 जुआरियों के पास से 3 लाख 80 हजार 700 रुपये नगद व 05 ताश की गड्डी, विभिन्न कंपनियों के 06 मोबाइल फोन जब्त किये हैं, पुलिस ने जुआ एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर सभी को नोटिस देकर जाने दिया। ये हैं पकड़े गये जुआरी रिंकू उर्फ पवन सिंह पुत्र बचन सिंह (पंजाबी) उम्र 38 साल निवासी बानमौर खुर्द जिला मुरैना हाकिम पुत्र अजमेर सिंह यादव उम्र 60 साल निवासी मडराई थाना बानमौर जिला मुरैना सतीश पुत्र गोविन्द शर्मा उम्र 47 साल निवासी गोवर्धन कॉलोनी गोले का मंदिर ग्वालियर मनोज पाल पुत्र लालचन्द्र पाल उम्र 32 साल निवासी ग्राम जेवरा मोतीझील ग्वालियर नेत्रपाल उर्फ नीतू पुत्र रामकिशोर राजपूत(लोधी) उम्र 43 साल निवासी ग्राम सिरमिती थाना दिमनी जिला मुरैना दिनेश कुमार जैन पुत्र कैलाश चन्द्र जैन उम्र 42 साल निवासी ग्राम रिठौरा जिला मुरैना मनोज पुत्र राजेन्द्र राजपूत उम्र 32 साल निवासी गोला का मंदिर थाना

Related Post