Latest News

इंदौर क्राइम ब्रांच को मिली सफलता, अवैध हथियार के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार।

Neemuch headlines September 8, 2024, 2:40 pm Technology

इंदौर । मध्य प्रदेश में इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को सफलता हाथ लगी है। दरअसल, टीम द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके पास से पिस्तौल और देसी कट्टे बरामद किए गए हैं। बता दें कि दोनों आरोपी शहर में किसी को पिस्तौल की सप्लाई करने आए थे। फिलहाल, दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद कर लिया गया है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मुखबिर से मिली सूचना दरअसल, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि 2 लोग अवैध हथियार के साथ आ रहे हैं।

जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की गई। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की गई, तो उनके पास से 3 पिस्तौल और 3 देसी कट्टे बरामद हुए। मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ की जा रही है। इस दौरान उन्होंने बताया है कि वह सिकलीगरो से अवैध हथियार खरीद कर यहां किसी को बेचने आ रहे थे। फिलहाल, यह पता लगाया जा रहा है कि वह यहां पर किसे बेचने आ रहे थे, यह कारोबार कब से चल रहा है और इनमें और कौन-कौन शामिल है।

Related Post