मन्दसौर पुलिस अधीक्षक मंदसौर अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी व नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर सतनाम सिंह के निर्देशन में थाना शहर कोतवाली पुलिस द्वारा विगत कुछ माह पहले दिनांक 28-29 मई 2024 की मध्य रात्रि में चर्चित देव डायग्नोस्टिक सेंटर आगजनी की घटना जो कि सिविल हास्पीटल के सामने स्थित देव डायग्नोस्टिक सेंटर में हुई थी जिसके अंतर्गत पुलिस ने 02 अन्य आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. कि विगत माह में दिनांक 29-05-2024 में दिनांक 28-29 मई 2024 की मध्य रात्रि में चर्चित आगजनी की घटना जो कि सिविल हास्पीटल के सामने स्थित देव डायग्नोस्टिक सेंटर में हुई थी। जिस पर थाना कोतवाली पर थाना सिटी कोतवाली पर अप क्र 258/24 धारा 436 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान में लिया गया।
इस दौरान घटना के मुख्य आरोपी कमलेश कुमार होतवानी को पूर्व में गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया जो वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है।
पुलिस ने उपरोक्त प्रकरण के 02 अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त घटना के आरोपी नागेश पिता घनश्याम भांभी उम्र 36 साल निवासी ग्राम रलायता थाना वायडी नगर मंदसौर जिसे मुख्य आरोपी ने आग लगाने का जिम्मा दिया था। आरोपी के संबंध में माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की निशादेही पर घेराबंदी कर ग्राम रलायता मंदसौर से एक अन्य आरोपी रवि पिता देवीलाल मेहतर को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उपरोक्त दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपी के नाम:-
01. नागेश पिता घनश्याम भांभी उम्र 36 साल निवासी ग्राम रनायता थाना वायडी नगर मंदसौर।
02. रवि पिता देवीलाल मेहतर उम्र 34 साल निवासी ग्राम रलायता थाना वायडी नगर मंदसौर पुलिस टीम उक्त कार्यवाही में निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ थाना प्रभारी कोतवाली, उनि शैलेन्द्र सिंह कनेश, प्रआर 121 अर्जुन सिंह, आर 861 नरेन्द्र, आर 463 हरिश राठोर, आर 344 नवाज, आर 480 जितेन्द्र मलोदे, आर चालक 261 अजहर की सराहनीय भूमिका रही