सरवानिया महाराज। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी सुश्री निलेश्वरी डाबर थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा के मार्गदर्शन एवं चौकी सरवानिया महाराज उनि असलम पठान के नेतृत्व मे पुलिस चौकी सरवानिया महाराज की टीम द्वारा आई 10 कार एमपी 44 सीए 0971 से परिवहन किया जा रहा 02 किलोग्राम 775 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त कर 01 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी अनुसार पुलिस चौकी सरवानिया महाराज को दिनांक 04.09.2024 को अवैध मादक पदार्थ अफीम के परिवहन के संबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सुचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए मोरवन चादर बसेडी भाटी तिराह पर नाकाबन्दी कर ग्रे रंग की कार एमपी 44 सीए 0971 में परिवहन किया जा रहा अवैध मादक पदार्थ अफीम वजनी 02 किलो 775 ग्राम के साथ आरोपी डुंगरमल पिता लक्ष्मण रावत उम्र 49 साल निवासी सुठौली रामनगर थाना रतनगढ जिला नीमच के कब्जे वाली कार से जप्त कर आरोपी को गिरफतार किया आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में आरोपी से अफीम के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
उक्त कार्य चौकी प्रभारी सरवानिया महाराज एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।