नीमच सिटी पुलिस ने 288 किलो डोडाचूरा सहित 01 आरोपी किया गिरफ्तार

Neemuch headlines August 30, 2024, 7:01 am Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक विकास पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 288 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा सहित 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

जानकारी अनुसार दिनांक 29.08.2024 को सउनि / दयाल हाडा थाना नीमच सिटी को सूचना प्राप्त हुई कि महिन्द्रा बोलेरो पिकअप जिस पर एम.पी. 14/जी.बी. 1205 नंबर की प्लेट लगी होकर पिकअप का चालक रामपुरा तरफ से महिन्द्रा पिकअप में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरकर मनासा जवासा के रास्ते राजस्थान तरफ किसी तस्कर को देने जाने वाला है तथा उक्त पिकअप के आगे पायलेटिंग में एक और व्यक्ति मोटर सायकल से चल रहा है। सूचना पर सउनि/दयाल हाडा द्वारा रेवली देवली के पास के नीमच मनासा आम रोड पर नाकाबंदी की तभी मुताबिक सूचना के मनासा तरफ से आने वाले वाहनो पर नजर रखी जा रही थी कि एक मोटर सायकल जिसके पीछे करीबन 100 मीटर की दुरी पर एक महिन्द्रा पिकअप आती दिखी। मोटर सायकल चालक को रोकने का प्रयास करते मोटर सायकल चालक अपनी मोटर सायकल की गती अचानक बढाकर नीमच तरफ भाग गया और पिकअप के आगे शासकीय वाहन को लगाकर रोक दि गई और पिकअप चालक से नाम पता पुछते उसने अपना नाम अजय पिता मानसिंह जाति मालवीय निवासी ग्राम कोटियानाला थाना सिद्धीगंज जिला- सीहोर का होना बताया तथा उससे उसके आगे जा रहे मोटर सायकल चालक का नाम पता पुछते मोटर सायकल चालक जो उसकी पिकअप की पायलेटिंग कर रहा था का नाम राकेश पिता बद्रीलाल मालवीय निवासी ग्राम विश्नीया का होना बताया। आरोपी के कब्जे वाली उक्त पिकअप की तलाशी एन. डी.पी.एस. एक्ट के आज्ञापक नियमो का पालन करते हुए लेते पिकअप मे 16 बोरो मे कुल 288 किलोग्राम डोडाचूरा भरा होना पाया जो विधिवत जप्त किया गया।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी नीमच सिटी एवं उनकी टीम की सराहनिय भूमिका रही।

Related Post