नीमच । जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना नेत्रत्व मे दिनांक 23.08.24 को सादडी रोड एवं धनेरिया रोड बघाना क्षेत्र मे
आरोपी:-
1- वकीलसिह पिता सुखदेव सिंह डूम्र 38 साल निवासी गुसर रामनगर पजाव
2 गोपालसिंह पिता तुलसीसिह उम्र 50 साल निवासी तरखनावाला मुक्तसर साहेब
3. लखविन्दरसिंह पिता गुरूरामसिह सिख उम्र 36 साल निवासी गुमान पुरा लाडपुरा कोटा सहर राजस्थान,
4 मेधव मुखिया पिता महेन्द्र मुखिया आयु 43 वर्ष निवासी ग्राम गुजरवास ।
लुधियाना पंजाब के कब्जे से टाटा टक कमांक आर. जे. 20 जीसी 6221 तथा आयसर ट्रक क्रमांक पी.बी. 22 के 4097 कीमती दोनों ट्रक राशी 40 लाख रूपय तथा उक्त दोनों ट्रकों में अवैध रूप से ले जा रहे 22 गौ वंश जिसमें 01 मृत अवस्था में किमती 6,30,000/- रूपये जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
इस संबंध में थाना बघाना पर अपराध क्रमांक 251 / 2024, 252 / 2024 धारा 4,6,9, 6 ए/ 9 म.प्र. गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004 तथा 4 (1) 6 (क). 6 (ख) (1), 10 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं 11 (1) (डी), 11 (1) (एफ) पशु कुरता निवारण अधिनियम 1960 तथा 66 / 192 ए मोटरयान अधिनियम 1986 का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है आरोपीयो के पूर्व आपराधिक रिकार्ड देखकर कार्यवाही कि जा रही है।
उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी बघाना श्री विजय सागरिया तथा उपनि एस. एस. चुण्डावत, प्र.आ.विजयसिंह आरक्षक महेन्द्र पंवार, आरक्षक मधुसुदन आरक्षक राहुल चंदेल की मुख्य भूमिका रही ।