Latest News

मनासा विधानसभा के स्वास्थ विभाग कर्मचारी पहुचे जनसुनवाई 2 माह से अटका पड़ा वेतन इन मांगो के साथ दिया ज्ञापन

Neemuch headlines August 13, 2024, 3:42 pm Technology

नीमच। जिले के मनासा ब्लाक डीकेन पालसोडा के सभी आउटसॉर्स चिकित्सा विभाग सफाई कर्मचारीयों को विगत 2 माँह से वेतन नही मिला एवं पीएफ राशि भी खाते में नहीं जमा की गयी इस सम्बन्ध में ब्लॉक मनासा ब्लाक डीकेन पालसोडा में चिकित्सा विभाग के अन्र्तगत अस्थाई कर्मचारीयो के रूप में विगत 10 वर्षों से सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत सभी कर्मचारी मंगलवार को जनसुनवाई में पहुचे। उन्होंने बताया की कोविड 19 कोरोना काल में भी सत्य निष्ठा व इमानदारी के साथ कार्य किया और लगातार कार्य कर भी रहे है। ऐसे में चिकित्सा विभाग के द्वारा सभी प्रार्थीगण कर्मचारीयों को विगत 2 माँह से वेतन नही दिया जा रहा है। इस कारण सभी कर्मचारीयों को अपने भरण पोषण में बहुत परेशानी हो रही है। जबकि सभी कर्मचारीयों के द्वारा समय पर विभाग में सेवाए दी जा रही है। साथ ही अस्थाई कर्मचारीयों के पीएफ खातो में भी राशि भी नहीं डाली जा रही है। ऐसे में सभी अस्थाई कर्मचारी चाहते है कि उन्हे अगर इस तरह की परेशानी होती है तो उन्हे रोगी कल्याण समिति के अन्तर्गत रखा जावें। क्योकि प्रार्थीगणों को पूर्व में भी इसी प्रकार की परेशानी हुई थी और आप श्रीमान के द्वारा भुगतान करवाने की कार्यवाही की गई थी। 05: यह कि दिनांक 19/08/2024 को राखी का त्योहार आने वाला है। ऐसे में सभी कर्मचारियो को अपनी तनख्वाह की सख्त आवश्यक्ता है। ज्ञापन के दौरान मानसिंह, धीरज, श्रीमती मीनाक्षी, श्रीमती हेमलता, श्रीमती संगीता, राजेश, श्रीमती रेखा, श्रीमती सुनीता, श्रीमती प्रिया, भेरूलाल, दिलीप नितेश सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Post