Latest News

14 अगस्त को संपूर्ण नीमच जिला बंद, नीमच सर्व हिन्दू समाज बैठक में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय

Neemuch headlines August 12, 2024, 7:56 am Technology

नीमच। श्री परशुराम महादेव मंदिर परिसर में रविवार को सर्व हिंदू समाज से जुड़े प्रबुद्धजनों की अतिआवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 14 अगस्त को संपूर्ण नीमच जिला बंद रखा जाएगा। जिला बंद रखकर जनाक्रोश रैली निकाली जाएगी।

भारत विकास परिषद मध्य क्षेत्र रीजनल सचिव सुनील सिंहल ने बताया कि भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के आह्वान पर श्री परशुराम महादेव मंदिर पर सर्व हिन्दू समाजजनों की बैठक रखी गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 14 अगस्त को नीमच जिला बंद रखा जाए। नीमच जिला बंद का आह्वान बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में किया गया है। बैठक में सर्व हिन्दू समाजजनों ने घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। बैठक में सभी समाजों के अध्यक्ष और विभिन्न संगठनों पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि हम 14 अगस्त को नीमच जिले के सम्पूर्ण व्यवसायिक संस्थाएं स्वैच्छिक रूप से बंद रखी जाएंगी।

Related Post