श्री बहराणा साहब की 51 ज्योत के साथ भव्य श्री बहराणा साहेब की मची धूम।
नीमच। सिंधी समाज के इष्ट वरुण देव भगवान श्री झूलेलालजी के चालीस दिवसीय पवित्र त्योहार "श्री चालीहा साहब" की आराधना का महोत्सव "श्री चालीहा महोत्सव - 2024" के अंतर्गत विश्व सिंधी सेवा संगम परिवार एवं श्री झूलेलाल बहराणा समिति के सयुक्त तत्वावधान में सिंधी समाज द्वारा श्री झूलेलालजी के अभिषेक व पूजा - अर्चना के साथ बड़े धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं। श्री चालीहा पर्व अंतर्गत श्री झूलेलाल बहराणा समिति द्वारा घर घर जाकर नि:शुल्क श्री बहराणा साहेब किए जा रहे है।
इसी तारतम्य में दिनांक 05 अगस्त, सोमवार को चालीहे के चंड्र के पर स्थानीय विकास नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर सायं 5 बजे समाज की मातृ शक्तियों द्वारा 51 ज्योत के थाल सजाकर श्री लालसाईँ के पारंपरिक भजनों पर नृत्य करते हुए श्री झूलेलालजी की प्रतिमा के चारों और परिक्रमा कर ज्योत को जल में प्रवाहित करने के उपरांत मंगल कामनाओं के साथ अरदास की गई। तत्पश्चात श्री झूलेलाल बहराणा समिति द्वारा भव्य श्री बहराणा साहेब का आयोजन किया गया। समिति के भजन प्रवाहकों ने श्री बहराणा साहेब पर श्री झूलेलालजी के पारंपरिक मधुर मधुर भजनों की प्रस्तुतियां ने धूम मचा दी। धार्मिक भजनों की स्वर लहरियां बिखर रही थी। भजनों की स्वर लहरियों पर उपस्थित सिंधी समाज के वरिष्ठ व युवा महिला, पुरुष और बच्चे जमकर झूमे नाचे। सम्पूर्ण मंदिर परिसर श्री झूलेलालजी के भजनों व श्री झूलेलाल जी के जयघोष से गुंजायमान हो गया। विश्व सिंधी सेवा संगम परिवार द्वारा ज्योत की थाली सजाकर लाने वाली सभी मातृ शक्तियों को पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में श्री झूलेलालजी की आरती, पल्लव, अरदास के साथ भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष 'मुखी' मनोहर अर्जनानी, उपाध्यक्ष ईश्वर आहूजा (मेडिकल), कोषाध्यक्ष राजकुमार मंगनानी, व्यवस्थापक पूरण रामचंदानी, मीडिया प्रभारी लोकेंद्र फतनानी, विश्व सिंधी सेवा संगम परिवार के अध्यक्ष रमेश केवलानी, राजेश आठवां, गिरिश अंदानी, मनीष हिरानी, दोलत मोटवानी, गजेंद्र चांवला, कालू उदासी, श्री बहराणा समिति एवं श्री सुखमणी मंडल सेवा समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम लखवाणी, श्रीमती एवं श्री नारायणदास होतवानी समाजसेवी, परमानन्द पारवानी, पूजा केवलानी, खुशबू अठवानी, मधु केवलानी, प्रगति आहूजा, द्वय समिति के समस्त पदाधिकारी, सदस्य सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।