नीमच । जिले में चोर लगातार सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों की तस्वीर भी सामाने आ रही है, जिसमे किस तरह चोर अर्धनंग होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि चोरों ने स्कीम नंबर 36 बी स्थित बोहरा कॉलोनी में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यहां चोरों ने एक सुने मकान को निशान बनाया और उसमें रखी नकदी व लाखो के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। वही कालोनी में लगे सीसी टीवी कैमरों में चोरों की तस्वीर कैद हुई है। चोरी की इस वारदात से क्षेत्र वासियों में असुरक्षा का माहौल है। बोहरा कॉलोनी निवासी मुस्तफा पिता आबिद अली टीन वाला ने बताया कि वह शुक्रवार की शाम को परिवार सहित वह पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने राजस्थान के भिंडर गया हुवा था।
इस दौरान घर पर ताला लगा हुवा था और घर मे कोई नही था। रविवार सुबह करीब 6.30 बजे उनके भाई अब्दुल हुसैन उर्फ हुसैनी जो कि कॉलोनी में ही सामने रहते है ने देखा कि मेरे घर के ताले टूटे हुए हैं। जिसके बाद तुरंत अपने भाई मुस्तफा को फोन पर सूचना दी। बताया जा रहा है कि घर में तीन कमरे हैं। चोर दो दरवाजों के ताले तोड़ कमरे में घुसे, जिसमें कीमती आभूषण और नगदी रखी हुई थी। चोर मकान मालिक के घर से करीब 25 लाख रुपए की कीमत के आभूषण और नगदी चुरा कर ले गए। इस घटना के बाद कॉलोनी के रहवासियों में दहशत और असुरक्षा का वातावरण उत्पन्न हो गया है। उक्त घटना कर्म की जानकारी पीड़ित परिवार ने कैंट थाने पर दी है। जिसके पश्चात पुलिस पूरे मामले में बारीकी से जांच कर रही है।