Latest News

उठावना सुचना -स्व. विनोद जी जड़िया का उठावना आज 4 बजे स्वर्णकार मांगलिक भवन पर।

Neemuch headlines August 3, 2024, 6:40 am Technology

स्व श्री हरिसिंह जी जड़िया के सुपुत्र स्व श्री रामसिंह जी जड़िया, स्व श्री चरणसिंह जी जड़िया के छोटे भाई एवम् धनसिंह वर्मा , गोपाल वर्मा के बडे भाई सा गोपी वर्मा भूरा वर्मा के चाचाजी , सोनू मोनू पोनू ,दीपक, सचिन और गौरव वर्मा के बड़े पापा राजेश सोनू राहुल वर्मा के पूज्य पिताजी एवम् राजवीर दिव्यांशु और कुश के दादाजी श्री विनोद जी जड़िया का निधन दिनांक 2/8/2024 को हो गया था।

जिनका उठावना दिनांक 03/08/2024 शनिवार को दोपहर 4.00 बजे श्री स्वर्णकार मांगलिक भवन नीमच पर रखा गया है

शोकाकुल :-

समस्त जड़िया ( वर्मा ) परिवार नीमच।

फर्म :-

श्री कृष्णा रोड लाइंस, पंजाब रेडियेटर, गायत्री रोडलाइंस, श्री कृष्णा रोड कैरीअर, श्री कृष्णा ज्वेलर्स, यश रोड लाइंस, कनिष्का सेल्स कारपोरेशन नीमच। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।

Related Post