Latest News

सोने की चैन स्नैचिंग का वांछित आरोपी गिरफ्तार, उदयपुर के ताज हॉटल में कार्य कर रहा था।

Neemuch headlines July 21, 2024, 4:00 pm Technology

चित्तौड़गढ़ ।वर्ष 2023 मे निम्बाहेडा कोतवाली थाना क्षेत्र मे योजनापूर्वक हुई चैन स्नैचिंग की घटना में वांछित आरोपी को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने उदयपुर के ताज हॉटल से गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए उदयपुर के ताज होटल में छिपकर साउंड सिस्टम ऑपरेटर का कार्य कर रहा था। पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि गत वर्ष निम्बाहेडा कोतवाली थाना क्षेत्र मे योजनापूर्वक हुई चैन स्नैचिंग की घटना के मामले में दर्ज प्रकरण किये गए अनुसंधान के दौराने चैन स्नैचिंग की योजना मे शामिल एक आरोपी निम्बाहेडा निवासी नितिन शर्मा पुत्र राकेश शर्मा को गिरफतार कर लुटी हुई चैन बरामद कर अनुसंधान के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया था।

इसी प्रकरण मे शेष वांछित आरोपी मोची मोहल्ला सदर बाजार निम्बाहेडा निवासी राजेश मोची पुत्र अशोक मोची को तलाश कर गिरफतार करने के लिए एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि. द्वारा गठित टीम एएसआई सूरज कुमार, साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. देवेन्द्र व विरेन्द्र द्वारा शनिवार को मुखबिर की सूचना पर वांछित आरोपी राजेश मोची को ताज हॉटल उदयपुर से डिटेन कर गिरफ्तार किया। आरोपी पुलिस से बचने के लिए उदयपुर की ताज हॉटल में छिपकर साउण्ड सिस्टम ऑपरेटिंग का कार्य कर रहा था।

Related Post