नीमच। श्री चंद्रवंशी ग्वाला गवली समाज द्वारा समाज के युवा महेंद्र ग्वाला के साथ जो चाकू बाजी की घटना हुई उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए एसपी महोदय को ज्ञापन सोपा गया शहर में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि होती जा रही है कल 20 जुलाई को हमारे समाज के युवा महेंद्र ग्वाला को बहुत ही निर्दयतापूर्वक मारपीट कर चाकू बाजी करते हुए जान से मारने का प्रयास असामाजिक तत्व द्वारा किया गया पुलिस ने तत्काल खेड़ी मोहल्ला निवासी योगेश मेघवाल उर्फ दादूपिता कालू को गिरफ्तार किया गया समाज द्वारा एसपी साहब को ज्ञापन प्रस्तुत कर निवेदन किया गया कि समाज में अशांति फैलाने वाले ऐसे गुंडा तत्वों पर ठोस आपराधिक कार्रवाई की जावे एवं बालक महेंद्र के साथ मारपीट कर चाकू वाली करने वाले के विरुद्ध सख्त अपराधिक धाराओं मैं प्रकरण दर्ज किया जाए।
श्री चंद्रवंशी ग्वाला समाज के पटेल धन्ना लाल जी परसराम जी पटेल नवयूवक मंडल अध्यक्ष दिलीप ग्वाला रवि दीवान सूरज सफा अशोक सफा सतीश हांस लाला सफा सूरज रीयार गोलू सफा राकेश थम्मर गोलू दीवान जितेंद्र रियार भीम भगत प्रभु बानिए कुंदन बनिए राहुल सफा आदि समाज जन उपस्थित थे।