ज़मीन विवाद में चार लोगों ने की थी जमकर मारपीट सिर पर आई थी गंभीर चोट, अब उदयपुर में उपचार के दौरान युवक की मौत, 4 आरोपी गिरफ्तार।

दुर्गा शंकर लाला भट्ट July 13, 2024, 7:38 pm Technology

जीरन। जीरन थाना क्षेत्र के समीप गांव कचोली में खेत पर बने मकान पर रहने वाले गोपाल पिता नाथूलाल मेघवाल उम्र उम्र 22 वर्ष निवासी कचोली चार दिन पूर्व रात्रि में गोपाल के साथ चार लोगों ने जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट की थी जिससे सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण गोपाल को गंभीर घायल अवस्था में नीमच लेकर आए थे जिसे डॉक्टर में उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए उदयपुर रेफर कर दिया था जहां पर डॉक्टर ने उपचार के बाद मृत घोषित कर दिया मारपीट करने वालो पर जीरन पुलिस ने मामला दर्ज कर चारों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है नीमच जिला चिकित्सालय में पीएम के बाद शव को परिजनों के सोप दिया है।

Related Post