Latest News

मनासा मंडी से पीकअप वाहन हुआ था चोरी, अब मनासा पुलिस ने पिकअप सहित दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार

Neemuch headlines July 11, 2024, 8:13 pm Technology

मनासा। दिनांक 10.07.2024 को मण्डी परिसर मनासा से हुई पीकअप वाहन चोरी को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा त्वरीत कार्यवाही करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी व थाना प्रभारी मनासा को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एनएस सिसोदिया व एसडीओपी विमलेश उईके के निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में मनासा पुलिस द्वारा 12 घंटे के अंदर पीकअप वाहन किमती 06 लाख रूपये को बरामद कर दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया। जानकारी अनुसार दिनांक 10.07.2024 को मनासा कृषी मण्डी मनासा से हुई पीकअप वाहन चोरी की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक की पहल पर आपरेशन नीमच आई के तहत लगाये गये सीसीटीवी केमरो की मदद से पीकअप वाहन की लोकेशन नीमच तरफ जाना ज्ञात हुआ जो पीकअप वाहन के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम नीमच के माध्यम से सूचना का प्रसारण कराया गया तथा टीम गठीत कर पीकअप वाहन की तलाश की गयी तथा पीकअप वाहन के मुवमेंट के आधार पर नाकाबंदी व पाईंट लगाकर तलाश की गयी। दिनांक 11.07.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जिन आरोपीयों द्वारा कल मण्डी परिसर से पीकअप वाहन चोरी की गयी थी वे भादवामाता में है जिनकी मुखबिर द्वारा बताये अनुसार भादवामाता से आरोपीगण कमल पिता रामनारायण उम्र 24 साल नि० पालराखेडा व दिलीप पिता फुलचंद उम्र 20 साल नि० बम्बोरा थाना छोटी सादडी राजस्थान को हिरासत में लेकर पुछताछ करते आरोपीयों द्वारा चोरी गये पीकअप वाहन को अपने साथी राहुल के साथ चुराना व रूपणमाता मंदिर के पास जंगल में झाडीयों में छुपाकर रखना बताया। जो दोनो आरोपीयो की निशादेही पर पीकअप वाहन कं एमपी 44 जीए 1233 किमती 06 लाख रूपये को बरामद किया जाकर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है। तथा अन्य फरार आरोपीयों की तलाश जारी है।

Related Post