प्रधानमंत्री आवास योजना की आड में किए गए अतिक्रमण और फर्जी कागजात की शिकायत

Neemuch headlines July 7, 2024, 1:52 pm Technology

नीमच वार्ड क्र. 22 निवासी इकराम पिता अब्दुल सलाम ने जिला कलेक्टर एवं नगरपालिका सीएमओ को लिखित षिकायत पत्र देकर मांग की है कि वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है और वर्ष 1960 के पूर्व से ही प्रार्थी के पूर्वज वार्ड क्र. 22 आरती पान के सामने नीमच केन्ट में कच्चा मकान बनाकर निवास कर रहा है। उसके मकान के सामने सलीम खान पिता हैदर खान ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाते हुए योजना की आड में काफी मात्रा में अतिक्रमण कर मकान बनाया है जिससे मोहल्लेवासी व मेरे घर का रास्ता संकरा हो गया है जिसे मना करने पर लडाई झगडा करने पर उतारू हो जाता है और फर्जी कागजात तैयार कर रखे हैं। सलीम खान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कितने वर्गफीट में मकान निर्मित की सीमा है लेकिन उससे अधिक मात्रा में षासकीय भूमि पर अतिक्रमण निर्माण किया जिसे तत्काल हटाया जाना न्यायहित में न्यायोचित है। इकराम ने जिला कलेक्टर और नपा सीएमओ से मांग की है कि सलीम खान के मकान की नपती कर षेष अतिक्रमण हटाया जाए।

Related Post