नीमच। नीमच शहर के सिटी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सरवानिया बोर में एक 20 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सरवानिया बोर निवासी युवक उम्र 20 वर्ष शराब पीने का आदी था एवं प्रतिदिन शराब पीकर परिवारजनों से झगड़ा कर अपने कमरे में जाकर सो जाता था। इसी तरह कल भी युवक शराब पीकर घर आया माता-पिता से झगड़ा किया इसके पश्चात अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। सुबह जब उसका दरवाजा नहीं खुला तो घर वालों ने देखा कि युवक छत के पंखे से लटका हुआ है ऐसे में परिजनों द्वारा नीमच सिटी थाने पर सूचना दी गई। मौके पर नीमच सिटी पुलिस पहुंची। हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्यवाही जारी है।