नीमच । कलेक्टर दिनेश जैन ने ग्राम फूलपुरा एवं ढंढेरी में ग्रामीणों और किसानों से चर्चा करते हुए कहा, कि जिले में आगामी सीजन के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। उन्होने किसानों से कहा कि वे डी.ए.पी. के विकल्प के तौर पर एन.पी.के. का भी उपयोग कृषि में कर सकते है। कलेक्टर ने कहा कि किसान भाई कम से कम 75 प्रतिशत डीएपी व 25 प्रतिशत एनपीके का उपयोग करें।
कलेक्टर ने किसानों से नैनो, यूरिया का उपयोग करने की भी अपील की है।