Latest News

माता शबरी के आशीर्वाद के साथ कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया वृक्षारोपण का आगाज।

नीमच हेडलाइंस June 13, 2024, 3:20 pm Technology

नीमच! मानव जीवन को सुख समृद्ध व संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का एक विशेष महत्व रहा है वृक्षों से हमें जीवन शक्ति प्रदान करने वाली ऑक्सीजन प्राप्त होती है इसलिए प्रकृति पर नियंत्रण और जीवन शक्ति को बनाए रखने के लिए वृक्ष लगाना बहुत ही जरूरी हो गया है!

मानव सभ्यता का उदय व आश्रय भी प्रकृति एवं वन वृक्ष ही रहे हैं वृक्षारोपण प्रदूषण को भी मुक्त करता है इसी को ध्यान में रखते हुए कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के द्वारा नीमच मनासा मार्ग पर बने शबरी आश्रम पर माता शबरी के आशीर्वाद के साथ वृक्षारोपण की शुरुआत कर निरंतर वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, महामंत्री समरथ राठौर, प्रचारक दिलीप लालवानी, नगर सचिव जयराम दासानी,अ.ज.जा. मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन भील, पंडित जी, बबलू यादव ढोल सम्राट,मोहन सालवी आदि उपस्थित रहे।

Related Post