नीमच । जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत गुरूवार को नीमच जिले की सभी 243 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए गए और कुल 434 कुओं की सफाई, 20 बावडियों की सफाई एवं 278 हेण्डपम्पों की सफाई की गई। साथ ही 264 जल संरचनाओं के समीप सूखा, गीला कचरा प्रतिबंधित होने संबंधी सूचना फलक लगाए गए है। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस पर नीमच जिले में सभी 243 ग्राम पंचायतों में तालाबों के गहरीकरण का कार्य करवाया गया और 20 हजार 934 टेक्टर ट्राली गाद निकाली गई।इस कार्य में 4068 ग्रामीणजनों ने सहभागिता की।