Latest News

लोकसभा निर्वाचन 2024 की शांतिपूर्ण मतगणना एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एस.पी. नेतृत्व में सुरक्षा में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मॉक ड्रिल

Neemuch Headlines June 3, 2024, 9:03 pm Technology

1 अति. पुलिस अधीक्षक, 5 उप पुलिस अधीक्षक, 13 निरीक्षक सहित लगभग 350 पुलिसकर्मी रहेगें सुरक्षा में तैनात

नीमच। लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना को दृष्टिगत् रखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के नेतृत्व में सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। शासकीय स्वामी विवेकानंद स्नात्कोत्तर महाविद्यालय नीमच में दिनांक 04.06.2024 को होने वाली मतगणना हेतु आज दिनांक 03.06.2024 को पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया द्वारा मतगणना हेतु लगाये गये पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मॉक ड्रिल की गई।

1 . मतगणना स्थल की समुचित सुरक्षा व्यवस्था त्रिस्तरीय सुरक्षा लगाई गई है ।

2 . 01 अति. पुलिस अधीक्षक, 5 उप पुलिस अधीक्षक, 14 निरीक्षक सहित लगभग 350 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी रहेगें सुरक्षा में तैनात।

3 . डीएफएमडी एवं एचएचएमडी के माध्यम से सभी प्रत्याशियों, एजेन्टों, मतगणना में शामिल अधिकारियो, कर्मचारियों, मीडियाकर्मी की चेकिंग एवं फ्रिस्किंग की व्यवस्था।

4 . यातायात प्लानिंग के तहत स्टेटिक पाईंट, डायवर्जन पाईंट तथा वाहन पार्किंग रहेंगी।

5 . वाहन पार्किंग की व्यवस्था पीजी कालेज ग्राउन्ड परिसर में विधानसभा वार प्रत्याशी एवं एजेन्ट पार्किंग, मतगणना में लगे अधिकारी/कर्मचारी तथा मीडिया कर्मियों हेतु पार्किंग व्यवस्था रहेगी।

6 . मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन।

दिनांक 04.06.2024 को नीमच शहर के शासकीय स्वामी विवेकानंद स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना की जाएगी, जिसके दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को निर्विघ्न, सुव्यवस्थित एवं सुचारु रूप से संचालन हेतु दिनांक 04/06/2024 के प्रातः 05ः00 बजे से मतगणना समाति तक यातायात मार्ग को डायवर्ट/प्रतिबंधित/वन-वे किया गया है। जिसमें - बाहय सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश द्वार व्यवस्था, आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था लगाई गयी है।

मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन, लेपटॉप, टेस्क टेबल, केल्युलेटर, पानी स्याही, माइक्रफोन, माचिस, अन्य ज्वलनशील पदार्थ पूर्णतः प्रतिबंधित है। उक्त सुरक्षा व्यवस्था मे लगभग 350 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी तैनात रहेंगे, जिसमें जिला पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल, होमगॉर्ड का बल ड्यूटी मै तैनात रहंेगा। मतगणना स्थल पर केवल पासधारी व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी ।

विधानसभा वार प्रत्याशियों एवं एजेन्टों तथा मतगणना में शामिल अधिकारियो, कर्मचारियों, मीडियाकर्मी के परिचय पत्र चेक कर डीएफएमडी/एचएचएमडी से फ्रिस्किंग उपरांत प्रवेश दिया जावेंगा।

Related Post