Latest News

केन्‍द्रीय मतगणना प्रेक्षकगणों का नीमच आगमन मतगणना प्रेक्षकगणों से सम्‍पर्क के लिये जारी हुए नंम्‍बर

Neemuch headlines June 3, 2024, 4:19 pm Technology

नीमच। लोकसभा निर्वाचन 2024 नीमच जिला मुख्‍यालय पर होने वाली मतगणना के लिये चुनाव आयोग द्धारा केन्‍द्रीय मतगणना प्रेक्षक नियुक्‍त किये गये है। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत विधानसभा खण्‍ड नीमच की मतगणना के लिये अजीज देसाई मोबाइल नम्बर 8762835611 मतगणना प्रेक्षक नियुक्‍त किये गये है। विधानसभा खण्‍ड मनासा एवं जावद के लिए बी. मल्लिकार्जुन मोबाईल 9731022228 मतगणना प्रेक्षक नियुक्‍त किये गये है। उक्‍त दोनो मतगणना प्रेक्षकगणों का रविवार को नीमच आगमन हो चुका है। मतगणना प्रेक्षकगणों से उक्‍त मो.न. पर सम्‍पर्क किया जा सकता है ।

Related Post