नीमच। लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले के सभी बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों ने मतदाता जागरूकता गतिविधियों को गांव-गांव, घर-घर पहुंचाकर, मतदान प्रतिशत बढाने का अदभुत कार्य किया है। परिणाम स्वरूप नीमच जिले मतदान प्रतिशत में प्रदेश के टाप पांच जिलों में शामिल रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सभी नवाचार अदुभुत रहे है। जिलें की सम्पूर्ण टीम ने अदभुत मेहनत की है। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन ने सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आयोजित सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। समारोह में कलेक्टर द्वारा सर्वाधिक मतदान प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करने वाले प्रथम स्थान पर रहे बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सभी सदस्यों को 2-2 हजार रूपये की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र, व्दितीय स्थान पर रहे बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों को एक-एक हजार रूपये की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र तथा तीसरे स्थान पर रहे बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों को 600-600 रूपये व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, सभी एसडीएम एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर दिनेश जैन ने मतदाता जागरूकता अभियान में सभी के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद के नेतृत्व में सभी नवाचार अदभुत रहे है। उन्होने मतदाता जागरूकता गतिविधियों का दस्तावेजीकरण करने पर भी बल दिया। कलेक्टर ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में 743 मतदान केंद्रों में से 623 मतदान केंद्र पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदान प्रतिशत रहा है, जो विपरित परिस्थितियों व मौसम के बावजूद अपने आप में एक अच्छी मिसाल है। कार्यक्रम को जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता अभियान, लोकतंत्र कक्ष की स्थापना एवं कुकिंग काम्पीटिशन के नवाचारों को प्रदेश स्तर पर सराहना मिली है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार ने किया तथा अंत में उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव साहू ने आभार माना।
इनका किया गया सम्मान:-
जिले में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत 94.41 प्रतिशत मतदान, मनासा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 95 आंगनवाडी भवन तुमडा का रहा है। इस मतदान केंद्र के बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य बीएलओ वीरेन्द्र सिह तंवर, अध्यापक शंकरलाल चौहान, आशा श्रीमती रेखाबाई, आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती नानी बाई एवं सचिव कमलेश प्रजापति को दो-दो हजार रूपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। इसी तरह दूसरे स्थान पर शा.प्राथमिक शाला सारसी के मतदान केंद्र क्रमांक 76 पर मतदान का प्रतिशत 91.38 प्रतिशत रहा है। इस केंद्र के बूथ अवेयरनेस ग्रुप सदस्य बीएलओ श्रीमती अनिता सेन, सचिव बंशीलाल बैरागी, रोजगार सहायक कनन सिह आर्य सदस्य श्रीमती पावर्ती आर्य, श्री ओमप्रकाश सेन को सम्मानित किया गया। मनासा क्षेत्र में तीसरे स्थान पर शासकीय प्राथमिक शाला भवन आमलिया के मतदान केंद्र क्रं.241 पर मतदान का प्रतिशत 90.26 प्रतिशत रहा है। इस केंद्र के बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य बीएलओ दिलीप दायमा, शिक्षक दुर्गाशंकर योगी, आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती हेमा दायमा, सहायिका श्रीमती विष्णा दायमा एवं सदस्य श्रीमती प्रेमबाई गौड को भी सर्वाधिक मतदान प्रतिशत लक्ष्य हांसिल करने पर सम्मानित किया गया है। उपखण्ड नीमच के सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले प्रथम स्थान पर रहे मतदान केंद्र कमांक 117 शा. प्रा. वि. अतिरिक्त कक्ष (तेलनखेडी) जागोली (91.68%) के बीएजी सदस्य सचिव (बीएलओ) गिरीराज जाट, आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती रेखा राठौर, मा.शिक्षक जसवंत सिह, पटवारी कैलाश पाटीदार, आशा कार्यकर्ता श्रीमती सुमन राठौर को सम्मानित किया गया। दूसरे स्थान पर रहे मतदान केंद्र क्रमांक 117 शा.प्रा.शा.भवन, सावनकुण्ड (91.30%) के आंगनवाडी कार्यकर्ता,(बीएलओ) श्रीमती उर्मिला चौहान, आंगनवाडी सहायिका श्रीमती नन्दूबाई, सहायक शिक्षक घनश्याम वेद, पटवारी विजय सेवक, सचिव धर्मेन्द्र पाठक को भी सम्मानित कया गया। तृतीय स्थान पर रहे मतदान केंद्र क्रमांक 203 नवीन शा.प्रा.वि.भवन रातडिया (90.85%) के आंगनवाडी कार्यकर्ता (बीएलओ) श्रीमती आशा गुर्जर, आशा सहयोगी श्रीमती शोभा शर्मा, प्रा. शिक्षक कुश नागदा, पटवारी राजकुमार जैन, सचिव नन्दकिशोर शर्मा को भी सम्मानित किया गया है। विधानसभा खण्ड 230 जावद के सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले टॉप 3 मतदान केंद्रों के बीएजी सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इसमें सर्वाधिक मतदान प्रतिशत में प्रथम मतदान केंद्र क्रमांक 131 शा.प्रा.शा. भवन, जूनीबावल(90.89%) के प्रा.शिक्षक (बीएलओ) शांतिलाल धाकड, आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती गेंदा बाई, श्रीमती ललिता धाकड, आशा कार्यकर्ता श्रीमती माया धाकड, को सम्मानित किया गया।
दूसरे स्थान पर रहे मतदान केंद्र क्रमांक 51शा.प्रा.शा.भवन द.भाग फत्ताखेडी (90.03%) के बीएजी सदस्य प्रा.शिक्षक बालुसिह पारगी, प्रा.शिक्षक, श्रीमती ममता बलाई, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका श्रीमती सीमा बलाई, रसोईया पप्पु दरोगा, सहायक सचिव बाबुलाल धाकड एवं तीसरे स्थान पर रहे मतदान केंद्र क्रमांक 214 शा.प्रा.शाला भवन ढाबी (89.12%) के बीएजी सदस्य प्रा.शिक्षक रामदयाल जोशी, प्रा.शिक्षक मंगलश्वर शर्मा, आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती निकिता जोशी, सहायिका श्रीमती मंजू बोडाना, आशा कार्यकर्ता श्रीमती शांतिबाई को भी प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया है।