Latest News

सीधी में आदिवासी छात्राओं से दुष्कर्म मामले में सीएम डॉ मोहन यादव के निर्देश पर SIT गठित, 9 सदस्यीय कमेटी करेगी जाँच

Neemuch headlines May 25, 2024, 4:42 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी में आदिवासी छात्रों के साथ हुई दुष्कर्म की घटना पर सीएम डॉ मोहन यादव के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर दिया गया है, जाँच कमेटी में 9 सदस्य है, इसका नेतृत्व SDOP कुसमी रोशनी सिंह ठाकुर करेंगी, सीएम ने घटना को लेकर नाराजगी जताई है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, आपको बता दें कि घटना उजागर होने के बाद से कांग्रेस भी प्रदेश सरकार पर हमलावर है और मुख्यमंत्री से सवाल कर रही है। मैजिक एप के जरिये आवाज बदलकर छात्राओं को बुलाकर किया दुष्कर्म आदिवासी बेटियों के साथ हुई दुष्कर्म की इस घटना में एक बार फिर प्रदेश को शर्मसार कर दिया है, टेक्नॉलोजी का इस्तेमाल कर मैजिक एप के जरिये लेडीज टीचर की आवाज बनाकर स्कॉलरशिप के नाम पर 7 आदिवासी छात्राओं के साथ दुष्कर्म की घटना ने सभी को स्तब्ध और व्यथित कर दिया है, खास बात ये है कि पुलिस ये मान रही है कि छात्राओं की संख्या अधिक हो सकती है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

Related Post