Latest News

आज से नौतपा शुरू, आने वाले 9 दिन पड़ेगी तेज गर्मी, लू का भी अलर्ट

Neemuch headlines May 25, 2024, 12:48 pm Technology

भोपाल। मध्यप्रदेश में तेज गर्मी के साथ लू का कहर जारी है। इसी बीच सूर्य के कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही आज शनिवार से नौतपा शुरू हो गया है। आने वाले 9 दिन प्रदेश में तेज गर्मी पड़ेगी। यानि 2 जून तक सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ेगी। मौसम विभाग ने पहले ही दिन गुना, अशोकनगर और निवाड़ी में लू चलने की संभावना जताई है। पिछले आंकड़ों पर गौर करें तो नौतपा में प्रदेश जमकर तपा। सबसे गर्म ग्वालियर, चंबल, मालवा-निमाड़ रहे। अबकी बार भी इन्हीं जिलों में भीषण गर्मी पड़ने के आसार है। भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया 31 मई तक प्रदेश में भीषण गर्मी की संभावना है। ग्वालियर, चंबल, इंदौर-उज्जैन संभाग में तेज गर्मी पड़ेगी। वहीं, अन्य जिलों में भी गर्म हवाओं का असर रहेगा। इससे पहले शुक्रवार को राजगढ़, रतलाम-नीमच में रिकॉर्ड 46 डिग्री पारा रहा। इनमें राजगढ़ सबसे गर्म रहा। यहां दिन का तापमान 46.3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, 12 शहरों में तापमान 44 डिग्री के पार रहा। मौसम विभाग ने शनिवार को छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में आंधी-बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश के बड़वानी जिले में 45.7 डिग्री, खंडवा में 45.5 डिग्री, धार में 45.3 डिग्री, खरगोन में 42.2 डिग्री, शाजापुर में 45.2 डिग्री, सीहोर में 44.7 डिग्री, उज्जैन और गुना में 44.2 डिग्री सेल्सियस रहा। उमरिया, नौगांव, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, सीधी, खजुराहो, नर्मदापुरम, मंडला, सागर, बैतूल, दमोह, रायसेन, टीकमगढ़ और नरसिंहपुर में तापमान 40 डिग्री से 43.8 डिग्री तक दर्ज किया गया। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 43.7 डिग्री, इंदौर में 44.1 डिग्री, ग्वालियर में 41.4 डिग्री, जबलपुर में 40 डिग्री और उज्जैन में पारा रिकॉर्ड 44.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

Related Post