Latest News

कमलनाथ ने नर्सिंग घोटाले को लेकर सरकार पर उठाए सवाल, हाईकोर्ट से जाँच कराने की माँग

Neemuch headlines May 24, 2024, 5:38 pm Technology

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नर्सिंग घोटाले के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है और जाँच एजेंसियाँ भी जाँच की बजाय भ्रष्टाचार में ही लिप्त हैं। इसी के साथ उन्होंने इस मामले की हाईकोर्ट से निष्पक्ष जाँच की माँग की है। ‘नर्सिंग घोटाले की हाईकोर्ट से हो जाँच’ कमलनाथ ने एक्स पर लिखा है कि ‘मध्य प्रदेश का नर्सिंग कॉलेज घोटाला भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। अब यह साफ़ दिख रहा है कि राज्य और केंद्र की जाँच एजेंसियों ने जाँच के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया। इससे यह भी पता चलता है कि मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले में कैसे लीपापोती की गई होगी? पटवारी भर्ती घोटाले को कैसे क्लीन चिट मिली होगी? महाकाल लोक घोटाले के गुनहगारों को कैसे बचाया गया होगा? जाँच में इस तरह का भ्रष्टाचार बिना ऊपर के संरक्षण के नहीं हो सकता। सच्चाई तभी सामने आ सकती है जब उच्च न्यायालय की निगरानी में निष्पक्ष जाँच करायी जाए।

Related Post