नीमच । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत डाले गए मतों की गणना 4 जून 2024 को पी.जी.कॉलेज नीमच में होगी। कलेक्टर दिनेश जैन एवं एएसपी एन.एस.सिसोदियाने अधिकारियों के साथ मतगणना स्थल, मतगणना परिसर, का निरीक्षण कर, मतगणना तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, उप निर्वाचन अधिकारी संजीव साहू, एसडीएम डॉ.ममता खेडेएवं सीएमओ श्रीमती रश्मी श्रीवास्तव एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर एवं एएसपी ने मतगणना केंद्र पर मतगणना कर्मियों, मतगणना अभिकर्ताओं और मीडियाकर्मियों के प्रवेश की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था, मीडिया सेंटर स्थापना, चिकित्सा कक्ष स्थापना, सहित अन्य व्यवस्थाओं का मौके पर अवलोकन किया और संबंधित नोडल अधिकारियों को आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं एएसपी ने मतगणना केंद्र पर सुरक्षा जांच की व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिए। इस मौके पर बताया गया कि मतगणना केंद्र पर मीडिया सेंटर तक मीडिया कर्मियों को मोबाईल ले जाने की अनुमति रहेगी। इसके अलावा किसी को भी मतगणना स्थल पर बगैर वैध प्रवेश पत्र के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मतगणना केंद्र पर मोबाईल के साथ प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा। मतगणना स्थल पर कॉलेज के पीछे मीडिया कर्मियों , अभिकर्ताओं और मतगणनाकर्मियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी और कॉलेज के पीछे प्रवेश व्दार से ही इनके मतगणना परिसर में प्रवेश की पृथक पृथक बेरिकेटिंग्स के साथ निर्धारित स्थान तक प्रवेश की व्यवस्था रहेगी। प्रवेश व्दार पर सुरक्षा जांच और प्रवेश पत्रों की जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। कलेक्टर ने लोकनिर्माण कार्यपालन यंत्री को मतगणना कक्षों में आवश्यक मतगणना तैयारियां करने, बेरिकेग्टिंस की व्यवस्था करने एवं पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।