नीमच । भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक अबु बकर सिद्दीकी पी.ने रविवार को कलेक्टोरेट नीमच में लोकसभा निर्वाचन के तहत स्थापित वाहनों की जी.पी.एस.निगरानी एवं वेबकास्टिंग निगरानी कन्ट्रोल रूम का अवलोकन किया और निर्वाचन में लगे वाहनों के ट्रेकिंग सिस्टम मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग कार्य का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, चंद्रसिह धार्वे, सुश्री किरण आंजना सुश्री मंयूरी जोक, संजीव साहू व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर सिद्दीकीने जीपीएस निगरानी स्क्रीन पर सेक्टर अधिकारियों द्वारा वाहनों से क्षेत्र के भ्रमण की जानकारी ली। उन्होनें मतदान दलों के मतदान केंद्रों पर पहॅुचने का जायजा भी स्क्रीन पर लिया और जीपीएस निगरानी कक्ष में मतदान दलों के वाहनों के लोकेशन की जानकारी भी ली।