नीमच । मतदान दलों को सामग्री वितरण केन्द्र पर सेक्टर अधिकारियों की डिर्पाजल ब्रीफिंग के जनरल आर्ब्जवर अबु बक्कर सिद्दीकी पी. ने सेक्टर अधिकारियों से रूबरू होते हुए कहा, कि स्वंत्रत निष्पक्ष शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित मतदान सम्पन्न करवाने में सेक्टर आफीसरों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सजगता तत्परता से समय-सीमा में दायित्वों का निवर्हन करें और आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करवाएं। सर्वाधिक मतदान वाले सेक्टर अधिकारी को 10 हजार रूपये का पुरस्कार:- कलेक्टर दिनेश जैन ने सेक्टर अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा, कि लोकसभा निर्वाचन में सर्वोधिक मतदान का लक्ष्य हांसिल करने वाले सेक्टर अधिकारी को 10 हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किया जावेगा। इस मौके पर सहायक रिटर्निंग आफीसर नीमच, जावद एवं मनासा में भी मार्गदर्शन दिया। जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने सेक्टर अधिकारियों ने कहा कि वे अपना मोबाईल चालू रखें और मतदान केंद्रों पर ए.एम.एफ. की सुविधाएं देख लें। मतदान प्रतिशत बढाने के भी प्रयास करें। समय-सीमा मतदान में मतदान प्रतिशत की रिर्पोटिंग करें। आभार एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड ने माना। मास्टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार ने सेक्टर अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी।