Latest News

नीमच जिले में 6 लाख 15 हजार 302 मतदाता करेगें अपने मताधिकार का उपयोग।

Neemuch headlines May 12, 2024, 6:15 pm Technology

नीमच । लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत आज 13 मई 2024सोमवार को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक होने वाले मतदान स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्‍यवस्थित मतदान के लिए सभी आवश्‍यक तैयारियॉ पूर्ण कर ली गई है।

कलेक्‍टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन में लगभग 5 हजार 500 मतदान कर्मी एवं लगभग 2 हजार पुलिस सुरक्षा बल तैनात किए गए है। मतदान सामग्री का वितरण कर उन्‍हे निर्धारित वाहनों एवं रूट से संबंधित मतदान केन्‍द्रों के लिए पर्याप्‍त सुरक्षा जवानों के साथ रवाना कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन , पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, जनरल आर्ब्‍जवर अबु बक्‍कर सिद्दीकी पी.,जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद एवं एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड एवं अन्‍य अधिकारियों ने मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण कार्य का जायजा लिया। जिले में कुल 743 मतदान केन्‍द्रों पर कुल 6 लाख 15 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 3 लाख 11 हजार 707 पुरूष एवं 3 लाख 3 हजार 588 महिला मतदाता एवं 7 अन्‍य मतदाता शामिल है। जिले में कुल 743 मतदान केन्‍द्रों में से 201 क्रिटीकल श्रेणी के मतदान केन्‍द्र है। मतदान के दिन मतदान केन्‍द्रों का सतत भ्रमण कर स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्‍यवस्थित मतदान सुनिश्‍चित करने हेतु 71 सेक्‍टर अधिकारी एवं 71 पुलिस सेक्‍टर अधिकारी तैनात किए गए है। क्रिटीकल 201 मतदान केन्‍द्रों और 244 सामान्‍य मतदान केन्‍द्रों पर वेबकॉस्‍टींग की गई है। कलेक्‍टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में सभी मतदान केन्‍द्रों पर स्‍वच्‍छ पेयजल, छांया ,वेटिंग रूम, सुविधाघर, दिव्‍यांगों के लिए व्‍हीलचेयर ट्रायसिकल, आदि को सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

Related Post